
इंतजार है ..
इंतजार के खत्म हो जाने का ।
मिले हर घाव के भर जाने का।
मुड़ मुड़ कर देखने की..
मेरी फ़ितरत के मर जाने का ।
थक कर भी जगे रहने की आदत से
एक दिन थक जाने का ।
मिली हर नाशुक्री , बेकद्री को अपनी जहन से मिटाने का।।
यादों में आने वाली हर बुरी याद के गुम हो जाने का ।
खोए विश्वास को वापिस पाने का ।
फिर से नए ख्याब सजाने का।
झुठी हंसी भुला , दिल से मुस्काने का ।
किसी बाल मन जैसे बेफिक्र हो जाने का।
नाखुश से इस सफर में बेइंतिहा खुशियाँ पाने का।
इंतजार है कभी ना खत्म होने वाले
इस इंतजार के खत्म हो जाने का ।।
इंतजार है …..