
औरत की काया में तुम्हारी आत्मा घुट रही हो बेशक
पर happy women’s day..
तुम चीखना चाहती हो लेकिन कुछ कह भी नहीं पा रही
पर happy women’s day ..
तुम्हारी जिंदगी के फैसले लिए जाते हैं , पर तुम्हारी राय नहीं
फिर भी happy women’s day ..
तुम happy नहीं , तभी मुस्कुराती हर वक्त हो
इसलिए तुम्हें happy women’s day..