कैसे हो तुम

नहीं याद नहीं आती ।

हर बात में.. अब तुम्हारी बात भी नहीं लाती।

पर खुश हो ना तुम, मुझसे दूर हो कर…

ये पूछना था।

कैसे हो तुम ..

©Dr.Kavita

Advertisement